जयपुर. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार विजन 2022 पेश किया. तकरीबन 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स जल्द शुरू करने को लेकर धारीवाल ने शहर का दौरा किया. उन्होंने शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए 9 नई परियोजनाओं को लेकर मौका निरीक्षण किया. जिसमें कहीं आरओबी, कहीं अंडरपास तो कहीं सौंदर्यीकरण का कार्य होना है. जिसका लक्ष्य दिसंबर 2022 रखा गया है.
शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एलिवेटेड रोड और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने और शहर में सौंदर्यीकरण के नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया. जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान करने, ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए प्रस्तावित कार्यों को लेकर धारीवाल शहर के 9 स्थानों पर विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा करते नजर आए.
- सिविल लाइन फाटक पर आरओबी
- चौमूं हाउस जंक्शन पर अंडरपास
- स्टेच्यू सर्किल पर सौंदर्यीकरण का कार्य
- रामबाग सर्किल पर क्लोवरलीफ एलिवेटेड रोड
- जेडीए सर्किल पर अंडरपास
- ओटीएस चौराहे पर अंडरपास
- जवाहर सर्किल पर सौंदर्यीकरण
- B2 बाईपास चौराहे पर मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड