जयपुर. राजधानी में डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में तुंगा थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुर्गे लड़ाकर जुआ खेलने वाले 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मुर्गे और 27300 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.
जुआ खेलने वाले 9 जुआरी गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि, सभी जुआरी तुंगा थाना इलाके में छतरपुरा गांव में मीणा की ढाणी के पास मुर्गे आपस में लड़ाकर रुपयों का दाव लगा रहे थे. जुए के हार-जीत के इस खेल के बीच पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी जयपुर के रामगंज और सुभाष चौक इलाके के रहने वाले हैं.
पढ़ेंःअजमेरः 11 लोग जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 2 लाख 92 हजार बरामद
वहीं, डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में जयपुर शहर में जुआ और सट्टा की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए थाना अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी बस्सी सुरेश सांखला के निर्देशन में तुंगा थानाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में तुंगा थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंःअजमेर: 5 जुआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जुआ खेलते हुए रामगंज निवासी इमरान, खातीपुरा रोड निवासी उमर कुरेशी, इश्तेयाक, अब्दुल वहीद, मोहम्मद याया, शौकीन, भट्टा इरफान, खातीपुरा रोड निवासी हबीब और बनीपार्क निवासी मेराजुद्दीन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.