जयपुर.ग्रामीण पुलिस ने एटीएम लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने वाली गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 9 लाख 72 हजार 500 रुपए नकदी भी बरामद की है. इसके साथ ही एटीएम तोड़ने में उपयोग ली गई बोलेरो पिकअप, गैस कटर समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक एयरगन, चाकू और छुरा भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है.
पुलिस ने बैंक लूट के मामले में नागौर निवासी मुकेश, नागौर निवासी महेंद्र, रेनवाल निवासी किशन, जयपुर के अमरसर निवासी दिनेश, जयपुर के रेनवाल निवासी सोनू, नागौर निवासी आयुष, नागौर निवासी हीरालाल, नागौर निवासी ओम प्रकाश और जोबनेर निवासी गणेश रिणवा को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में 4 दिन पहले गैस कटर से एटीएम तोड़कर नकदी लूटने की वारदात हुई थी. बदमाश रेनवाल थाना इलाके में सुतलियो की ढाणी के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और सूचनाएं एकत्रित करते हुए वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.