जयपुर. प्रदेश के जोधपुर जिले में गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. अकेले जोधपुर में गुरुवार को 243 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में गुरुवार को कुल 886 नए मामले सामने आए. वहीं कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,220 हो गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है.
पिछले 24 घंटों में 11 की मौत पढ़ें:कोटा: संभाग में अप-डाउन करने वाले टीचर मिले कोरोना संक्रमित, अब लगा प्रतिबंध
गुरुवार को कहां से कितने मरीज आए सामने
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 43, अलवर से 133, बांसवाड़ा से 5, बारां से 10, बाड़मेर से 12, भरतपुर से 36, भीलवाड़ा से 15, बीकानेर से 41, बूंदी से 9, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 6, दौसा से 3, डूंगरपुर से 17, श्रीगंगानगर से 15, हनुमानगढ़ से 6, जयपुर से 95, जैसलमेर से 2, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 243, करौली से 5, कोटा से 41, नागौर से 28, पाली से 54, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 42, सिरोही से 5, टोंक से 2 और उदयपुर से 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जोधपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए सामने आंकड़ा में कहां पहुंचा राजस्थान
प्रदेश में अब तक 13,25,580 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 12,85,878 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6,482 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 23,815 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 22,905 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 594 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में 8,811 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 6,975 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 182 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.