राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 866 मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 26,437 - राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 866 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26,437 हो गया है. वहीं, 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

rajasthan corona figures, corona in rajasthan
राजस्थान में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड

By

Published : Jul 15, 2020, 10:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार का तो पता नहीं, लेकिन कोरोना जरूर अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है. यही वजह है कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना के सभी रिकॉर्ड धराशाई हो गए. कोरोना का खौफ अनलॉक-2 में बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 235 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8:30 बजे तक ये आंकड़ा उच्चतम स्तर 866 तक पहुंच गया. वहीं सुबह जहां 3 की मौत हुई थी, वहीं शाम तक 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना ट्रैकर-1

कोरोना के नाइट मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सबसे अधिक 171 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं. वहीं इसके बाद अलवर में 164 और पाली में भी 138 नए केस सामने आए.

कोरोना ट्रैकर-2

साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 41, बांसवाड़ा से 1, बारां से 1, बाड़मेर से 24, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 9 , बीकानेर से 5, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 11, दौसा से 3 , धौलपुर से 5 , डूंगरपुर से 2, श्रीगंगानगर से 6, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 95, जालोर से 11, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 12, करौली से 3, कोटा से 33, नागौर से 53, राजसमंद से 19, सवाईमाधोपुर से 5, सीकर से 7, सिरोही से 22, टोंक से 4 और उदयपुर से 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुआ.

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में बुधवार को पिछले 24 घंटों में अजमेर-भरतपुर-झुंझुनू-उदयपुर में 1-1 और जयपुर में 2 सहित बुधवार को कुल 6 मौत हुई. जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 530 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 11 लाख 23 हजार 902 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 26 हजार 437 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 10 लाख 91 हजार 930 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 5535 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 6405 केस ही एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details