राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तबादलों की राह देखते रहे थर्ड ग्रेड के 85 हजार शिक्षक, अब दी महापड़ाव की चेतावनी - राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ

राजस्थान के तृतीय श्रेणी के 85 हजार शिक्षकों को अपने तबादलों का इंतजार था लेकिन अब एक बार फिर शिक्षकों के हाथ मायूसी लगती नजर आ रही है. जिसके बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन (Teachers Mahapadav in Jaipur) की चेतावनी दी है.

85 thousand teachers of third grade kept looking for transfers in Rajasthan
राजस्थान में तबादलों की राह देखते रहे थर्ड ग्रेड के 85 हजार शिक्षक

By

Published : Oct 1, 2021, 4:14 PM IST

जयपुर.राजस्थान के करीब 85 हजार शिक्षक अपने तबादले की राह देखते रहे हैं. ऐसे शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लेने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी तबादलों के लिए कोई फार्मूला तय नहीं कर पाए. अब तबादलों के लिए दी गई छूट की अवधि खत्म होने के बाद प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों के एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है. ऐसे में अब शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

तबादलों के लिए दी गई छूट की अवधि खत्म होने के बाद भी प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों के हाथ खाली हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर लगी रोक हटाई थी. इसी समय शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने इस अवधि में शिक्षक ग्रेड-3 के भी तबादले करने के लिए बाकायदा एक फार्मूला भी तय करने की बात कही थी. इस बीच शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए. जिसमें करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया था.

इसके बाद दो बार में तबादलों पर छूट की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी. इससे शिक्षकों को उम्मीद बंधी थी कि इस बार उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी लेकिन 30 सितंबर को तबादलों के लिए दी गई छूट की समयावधि खत्म होने के बाद शिक्षकों में आक्रोश है.

पढ़ें.रसद विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, तीन दिन तक प्रदेश में करेंगे कार्य बहिष्कार

ऐसे में अब राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल का कहना है कि उन्होंने शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है. मांग की गई है कि शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले कर इन शिक्षकों को दीपावली का तोहफा दिया जाए. यदि जल्द इनकी तबादला सूचियां जारी नहीं होती है तो राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के बैनर तले हजारों शिक्षक जयपुर में महापड़ाव (Teachers Mahapadav in Jaipur) डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details