जयपुर.राजस्थान के करीब 85 हजार शिक्षक अपने तबादले की राह देखते रहे हैं. ऐसे शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लेने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी तबादलों के लिए कोई फार्मूला तय नहीं कर पाए. अब तबादलों के लिए दी गई छूट की अवधि खत्म होने के बाद प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों के एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है. ऐसे में अब शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
तबादलों के लिए दी गई छूट की अवधि खत्म होने के बाद भी प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों के हाथ खाली हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर लगी रोक हटाई थी. इसी समय शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने इस अवधि में शिक्षक ग्रेड-3 के भी तबादले करने के लिए बाकायदा एक फार्मूला भी तय करने की बात कही थी. इस बीच शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए. जिसमें करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया था.