राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MPAT परीक्षा में 85 प्रतिशत रही उपस्थिति, परीक्षा केंद्रों पर दिए Admit card

राजस्थान यूनिवर्सिटी की एमपेट परीक्षा का दूसरा चरण सोमवार को संपन्न हो गया. वहीं जयपुर में नेट बंद होने से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध करवाया गया.

jaipur news, MPAT exam, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 11, 2019, 5:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी की एमपेट परीक्षा 2019 के दूसरे चरण की परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई. यह परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. वहीं परीक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई.

एमपेट परीक्षा का दूसरा चरण सोमवार को संपन्न

बता दें कि शहर में दो दिन से नेट बंद होने के कारण आरयू प्रशासन ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर ही एडमिट कार्ड दिए. जिससे अभ्यर्थियों की उपस्थिति अच्छी रही. दो साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की आखिकार दूसरे चरण की 12 विषयों में पीएचडी एमफिल की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

यह भी पढ़ें. ख्वाजा गरीब नवाज के दर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, पुष्कर में किये ब्रह्मा मंदिर के दर्शन

इस परीक्षा के लिए 2 हजार 933 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. एमपेट के लिए लॉ और राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा कॉमर्स कॉलेज में हुई. अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, लोक प्रशासन, उर्दू और परशियन विषयों की परीक्षा यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में हुई. साथ ही भूगोल, हिस्ट्री एंड इंडियन कल्चरल, नैनो टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा महाराजा कॉलेज और एबीएसटी, एजुकेशन, मैनेजमेंट विषय की परीक्षा राजस्थान कॉलेज में आयोजित हुई.

यह भी पढ़ें. महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM गहलोत ने की मुलाकात

एमपेट परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर मिलने से छात्र-छात्राओं को सुविधा मिली. जिसका नतीजा ये रहा कि 85 प्रतिशत उपस्थिति रही. एमपेट का पहला चरण हो चुका है. ये दूसरा चरण था, जिसकी परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई. वहीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ने कहा कि पेपर सरल था. साथ ही इस बार एमपेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटने से काफी फायदा मिलेगा. पहला पेपर 50 मार्क्स का था और दूसरा 100 मार्क्स का था और दोनों ही पेपर सरल रहा. कई स्टूडेंटस का कहना है कि नेट बंद होने से एडमिट कार्ड मिलने में परेशानी आई. लेकिन आरयू ने परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड देने की सुविधा दी, जिससे परीक्षा में कोई बाधा नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details