जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सोमवार को एक ही दिन में 126 नए केस सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,940 पर पहुंच चुका है. वहीं अजमेर और जयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जयपुर से 17, अलवर से 11, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 1, दौसा से 2, जैसलमेर से 1, जोधपुर से 2, उदयपुर से 46, पाली से 5, कोटा से 3, अजमेर से 11, डूंगरपुर से 1, नागौर से 2, टोंक से 2, चित्तौड़गढ़ से 5, राजसमंद से 4, जालोर से 5, करौली से 2, सिरोही से 4 संक्रमित सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में अब तक 2,264 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद सिर्फ कोरोना के 1,566 एक्टिव केस शेष रह गए हैं.
प्रदेश में कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 231, अलवर से 31, बांसवाड़ा से 66, बारां से 3, बाड़मेर से 6, भरतपुर से 117, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 39, चितौड़गढ़ से 141, चूरू से 17, दौसा से 24, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 11, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 1,236, जैसलमेर से 36, जालोर से 13, झालावाड़ से 47, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 875, करौली से 7 से संक्रमित केस देखने के मिले हैं. साथ ही कोटा से 253, नागौर से 124, पाली से 67, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 20, सवाई माधोपुर से 10, सीकर से 9, सिरोही से 8, टोंक से 142, उदयपुर से 179 मामले अब तक सामने आए हैं.