जयपुर.राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश से संक्रमण के 8398 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 7080 कुल संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना के 8398 नए मामले इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8,79,664 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और एक्टिव केस की संख्या 159455 रह गई है. वहीं मंगलवार को 25160 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401, अजमेर में 203, बांसवाड़ा में 40, बारां में 75, बाड़मेर में 201, भरतपुर में 359, भीलवाड़ा में 69, बीकानेर में 156, बूंदी में 84, चितौड़गढ़ में 96, चूरू में 99, दौसा में 250, धौलपुर में 57, डूंगरपुर में 103, गंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 45 मरीज सामने आए.
वहीं, जैसलमेर में 302, जालोर में 2, झालावाड़ में 86, झुंझुनू में 145, करौली में 55, कोटा में 367, नागौर में 145, पाली में 189, प्रतापगढ़ में 45, राजसमंद में 201, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 397, सिरोही में 90, टोंक में 98 संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.
पढ़ें-VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं
146 मरीजों की मौत
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 35 मौत जोधपुर में 12, उदयपुर में 11, अजमेर में 5, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 2, गंगानगर में 5, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 2, करौली में 2, कोटा में 8, नागौर में 2, पाली में 6, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 5, सीकर में 7, सिरोही में 2, टोंक में 1 की मौत दर्ज की गई है.