जयपुर: इस बार राज्य सरकार का प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashsan Shehron ke Sang Campaign) को पूरी तरह ऑनलाइन (Online) करने का मन था. यही वजह थी कि राज्य सरकार ने पट्टों के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के लिए प्रदेश भर में 800 नगर मित्रों (Nagar Mitra) की नियुक्ति की.
Exclusive : पट्टों के Online आवेदन के लिए नियुक्त किए गए 800 नगर मित्र, ऑफलाइन आवेदन आ रहे ज्यादा - Nagar Mitra
आम लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) ने पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मंगवाए. सरकार की सोच के उलट आम जनों को ये तरीका रास नहीं आया और उन्होंने ऑफलाइन आवेदन (Offline Application) को ही तरजीह दी. साफ है कि ऑफलाइन व्यवस्था अभियान की ऑनलाइन व्यवस्था पर भारी पड़ रही है.
नियुक्ति की गई ऑनलाइन आवेदनों के लिए लेकिन एलएसजी (LSG) और यूडीएच (UDH) से जुड़े लीज डीड (Lease Deed), नाम हस्तांतरण, भू उपयोग परिवर्तन, उप विभाजन जैसे प्रकरणों के अधिकतर आवेदन ऑफलाइन (Offline) आने लगे. ऐसे में नगर मित्रों को अब ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन करने का काम सौंपा गया है.
संभाग | नगर मित्र संख्या |
जयपुर | 239 |
जोधपुर | 157 |
अजमेर | 236 |
बीकानेर | 146 |
कोटा | 151 |
उदयपुर | 100 |
भरतपुर | 116 |
15 सितंबर से सभी नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर प्री कैंप (Pre Camp) लगाए गए. वहीं 2 अक्टूबर से मुख्य अभियान शुरू हुआ. लेकिन इस दौरान ऑनलाइन आवेदनों की तुलना में ऑफलाइन आवेदनों (Offline Application) की संख्या ज्यादा आई. नतीजतन शिविरों में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. हेल्प डेस्क (Help Desk) पर आवेदक अपनी सुनवाई का इंतजार करते हैं, और सब्र का बांध टूटने पर एक के ऊपर एक चढ़े दिखते हैं.
एलएसजी ऑनलाइन आवेदन | 15512 |
एलएसजी ऑफलाइन आवेदन | 19702 |
यूडीएच ऑनलाइन आवेदन | 8618 |
यूडीएच ऑफलाइन आवेदन | 14558 |
हालांकि राज्य सरकार पहले कोरोना के मद्देनजर प्रशासन शहरों के संग अभियान ((Prashsan Shehron ke Sang Campaign) ) को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रही थी. लेकिन बाद में आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन (Offline) व्यवस्था भी की गई. लेकिन फिलहाल ऑफलाइन व्यवस्था अभियान की ऑनलाइन व्यवस्था पर भारी पड़ रही है.