जयपुर.जेडीए प्रशासन ने कोरोना काल की चुनौतियां में अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा किया. जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर बने 800 मीटर लंबे दांतली आरओबी का काम 4 साल में पूरा कर लिया गया है और अब 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
शहर की राह आसान बनाने के लिए जेडीए प्रशासन ने एक साथ कई प्रोजेक्ट शुरू किए, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में जेडीए प्रशासन ने इन तमाम प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन भी जारी की थी, जिसके अनुसार दांतली आरओबी का काम सितंबर 2020 में पूरा होना था. इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को भी नियुक्त किया गया.
वहीं, अब डेडलाइन पूरी होने से पहले दांतली आरओबी का काम पूरा कर लिया गया है. 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे इस आरओबी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे.