राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 : विधायकों ने 8 हजार पदों को भरने के लिए सरकार को लिखे पत्र - teachers recruitment

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के 26 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन उनमें से अभी भी 8 हजार पद खाली पड़े हैं.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती

By

Published : Apr 2, 2019, 8:52 PM IST

जयपुर.खाली पदों को भरने की मांग तेज हो गयी है. अब तक ये मांग बेरोजगार ही कर रहे थे, लेकिन अब प्रदेश के विद्यायक भी बेरोजगारों की इस मांग के पक्ष में उतर आए हैं. विधायकों ने सरकार को ज्ञापन लिखकर इस भर्ती में खाली पड़े 8 हजार पदों को भरने के लिए प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है.

क्लिक कर देखें वीडियो


इन विधायकों ने दिए ज्ञापन...
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से प्रदेश के कई विधायकों को ज्ञापन देकर प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग उठाई गई. इसके बाद राज्यमंत्री सुखराम सहित विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत, विनोद कुमार, मीना कंवर, अविनाश गहलोत और मुरारीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास भी इस मामले पर सरकार को पत्र लिख चुकी है.


यह है पूरा मामला...
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के 26 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें से केवल 18 हजार शिक्षकों ने ही ज्वाइन किया. चयनित शिक्षकों के ज्वाइन नहीं करने के कारण 8 हजार पद खाली रह गए. इसके बाद से ही बेरोजगार इन खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. इस भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका भी खारिज हो चुकी है. ऐसे में वेटिंग लिस्ट जारी करने को लेकर कोई अड़चन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details