जयपुर.ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga In Ukraine) के तहत भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. इंडिगो एयरलाइन की मुंबई- जयपुर फ्लाइट से शुक्रवार को राजस्थान के 8 स्टूडेंट्स (Rajasthani Students amid Ukraine crisis) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने स्टूडेंट्स का स्वागत किया. स्टूडेंट्स वाया मुंबई जयपुर पहुंचे हैं. ये सभी कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर के रहने वाले हैं.
एयरपोर्ट से छात्रों को सर्किट हाउस ले जाया गया. इस दौरान युवाओं ने मंत्री के समक्ष यूक्रेन के हालातों पर चर्चा की. सर्किट हाउस से ये सभी अपने गृह जिलों के लिए रवाना हो गए. राज्य सरकार युवाओं का टिकट (8 Rajasthani Students reaches India From Ukraine) और घर पहुंचाने तक का खर्च वहन कर रही है.
यूक्रेन से अपनी सरजमीं पहुंचे 8 स्टूडेंट्स जयपुर पहुंचे स्टूडेंट्स ने कहा कि यूक्रेन में बहुत भयावह हालात होते जा रहे हैं. फायरिंग और धमाकों से पूरा देश दहल रहा है. केंद्र सरकार के प्रयास से आज अपने देश पहुंचकर राहत की सांस ले रहे हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में फंसे लोगों के पास खाने-पीने का संकट भी खड़ा हो गया है. इनके लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है.
पढ़ें- Russia Attack in Ukraine : राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स लौटे जयपुर, बोले- भयावह है स्थिति...निकलना भी हो रहा मुश्किल
ये भी पढ़ें- 'मोदी सरकार की अदूरदर्शिता' से यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत हुई : कांग्रेस
भीलवाड़ा के गौरव शर्मा ने बताया कि वो वहां परेशान थे और उनके परिजन यहां बेहाल थे. वीडियो कॉलिंग सहारा था जिससे माता-पिता से लगातार बात हो रही थी. स्थिति बेहद गंभीर थी. हम लोग कैद होकर रह गए थे.आज अपनी सरकार की वजह से देश में हैं तो ईश्वर से प्रार्थना है कि सबकुछ ठीक कर दे. यहीं अजमेर के यश आचार्य ने बदहाल भोजन व्यवस्था का जिक्र किया. बताया कि वहां भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है. पीने का पानी भी एक हफ्ते तक का स्टोर कर रखा था.
राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. खान ने कहा युवा घर पहुंचने पर बहुत खुश हैं. युवाओं से वहां के हालातों की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही सरकार पूरी तरह से युवाओं की मदद को तैयार है. खान ने दावा किया कि सरकारी खर्च पर बच्चो को लाने के साथ ही हर संभव मदद की जा रही है.
3 विद्यार्थी पहुंचे किशनगढ़ 3 विद्यार्थी पहुंचे किशनगढ़: अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ स्थित एयरपोर्ट पर शुक्रवार को तीन मेडिकल के छात्र एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट से तीनों छात्र-छात्राएं किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी परासराम सैनी ने तीनों को रिसीव किया और स्वदेश पहुंचने पर स्वागत किया. आज उदयपुर की छात्रा पूर्वी बिष्ट, डूंगरपुर के छात्र तन्मय पाठक और भव्यांश शाह पहुंचे. प्रशासन ने वाहनों की व्यवस्था कर तीनों छात्रों को उदयपुर-डूंगरपुर के रवाना किया.