जयपुर.कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह द्वारा लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 1 फरवरी की रात को कानोता थाने की चेतक गाड़ी द्वारा एक बिना नंबर की ट्रॉली का पीछा कर चालक को पकड़ा गया और चालक के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत ट्राली चालक के परिजनों द्वारा विधायक अमीन कागजी से की गई. इसके बाद विधायक अमीन कागजी ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात की और पुलिसकर्मियों पर चालक को पकड़ने और चालक के साथ पिटाई करने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.
इस पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह को प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए. इस पर डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और 8 कॉन्स्टेबल शामिल हैं, उन्हें लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए.