राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मारपीट के मामले में 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह द्वारा लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन पर ट्रॉली चालक के साथ मारपीट का आरोप है. इस पर यह कार्रवाई हुई है.

jaipur news, policemen line spot
जयपुर में मारपीट के मामले में 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Feb 5, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर.कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह द्वारा लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 1 फरवरी की रात को कानोता थाने की चेतक गाड़ी द्वारा एक बिना नंबर की ट्रॉली का पीछा कर चालक को पकड़ा गया और चालक के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत ट्राली चालक के परिजनों द्वारा विधायक अमीन कागजी से की गई. इसके बाद विधायक अमीन कागजी ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात की और पुलिसकर्मियों पर चालक को पकड़ने और चालक के साथ पिटाई करने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.

इस पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह को प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए. इस पर डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और 8 कॉन्स्टेबल शामिल हैं, उन्हें लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, कहा- किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

कानोता थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद, एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, हरि सिंह, धीरज, केवल सिंह, दिलीप और कैलाश चंद को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राप्त हुई शिकायत की जांच पूरी होने तक उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में ही रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details