बेमेतरा/जयपुर.मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं, जबकि कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई है. ड्राइवर भी मृत लोगों का रिश्तेदार ही था, जो मुंगेली का रहने वाला था.
दरअसल, नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला एक परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहे थे, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही कार में सवार 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सीकर में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल