राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल

जयपुर में दो अलग सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. पहला हादसा खोनागोरियां थाना इलाके में हुआ है दूसरा हादसा टोंक रोड स्थित बीटू बायपास पर घटित हुआ है. इन सभी को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
दो अलग-अलग सड़क हादसे में 8 लोग घायल

By

Published : Nov 27, 2020, 2:27 PM IST

जयपुर.राजधानी में गुरुवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि पहला हादसा खोनागोरियां थाना इलाके में घटित हुआ है. जहां दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा मोहम्मद नगर में 7 दुकान के पास हुआ जहां बानसूर निवासी बाबूलाल अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आगरा रोड की तरफ जा रहा था. तभी सामने से रॉन्ग साइड में आ रही एक बाइक ने उसे सामने से टक्कर मार दी. दोनों बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दूसरा हादसा टोंक रोड स्थित बीटू बायपास पर घटित हुआ है.

जहां पर बारातियों से भरी हुई एक मिनी बस कंटेनर से जा टकराई. हादसे में बस चालक, दो बाराती और एक बाइक सवार युवक घायल हो गया है. घायलों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल हुए 2 बारातियों को छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

साथ ही बस चालक और बाइक सवार युवक के गंभीर घायल होने पर उनका इलाज जारी है. जानकारी अनुसार कोटा से जयपुर आई बारात रात 1:30 बजे वापस कोटा के लिए रवाना हो रही थी. उसी समय बीटू बायपास पर मानसरोवर की ओर से आ रहे एक कंटेनर से बस टकरा गई. इसी दौरान बस के पास ही चल रहा एक बाइक सवार युवक भी हादसे का शिकार हो गया और उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details