जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन से ठीक 1 दिन पहले गुरुवार को भाजपा ने 8 जिलों के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत ने यह घोषणा की जारी की है.
वहीं, जारी की गई सूची में श्रीगंगानगर में आत्माराम तरड़, हनुमानगढ़ में बलवीर विश्नोई, बीकानेर शहर में अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर देहात में ताराचंद सारस्वत, अजमेर शहर में प्रियशील हाडा, बूंदी में छीतरमल राणा, जोधपुर शहर में देवेंद्र जोशी और नागौर देहात में गजेंद्र सिंह ऑडिट को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.