राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 नाबालिग बच्चे दस्तयाब

जयपुर में पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 2:14 PM IST

जयपुर. शहर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी बीकानेर जिले के नोखा का रहने वाला है. आरोपी भूरा राम की ओर से जिन 8 नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाई जा रही थी वह बच्चे भी बीकानेर जिले के नोखा और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं.

बता दें कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अलका सिनेमा के सामने नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाई जा रही है. जिस पर सूचना की तस्दीक की गई और सूचना सही पाए जाने पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर अलका सिनेमा के सामने लाल बत्ती पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 8 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया. वहीं इसके साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले भूराराम को भी गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता

वहीं डीजीपी एमएल लाठर की ओर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक गुमसुदा नाबालिग बच्चों की तलाश और पुनर्स्थापना के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसे ऑपरेशन मिलाप-1 का नाम दिया गया है और उसी के तहत पुलिस की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details