जयपुर. शहर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी बीकानेर जिले के नोखा का रहने वाला है. आरोपी भूरा राम की ओर से जिन 8 नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाई जा रही थी वह बच्चे भी बीकानेर जिले के नोखा और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बता दें कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अलका सिनेमा के सामने नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाई जा रही है. जिस पर सूचना की तस्दीक की गई और सूचना सही पाए जाने पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर अलका सिनेमा के सामने लाल बत्ती पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 8 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया. वहीं इसके साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले भूराराम को भी गिरफ्तार किया गया.