राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद - 8 किलो 900 ग्राम गांजा

जयपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

जयपुर में मादक पदार्थों की तस्करी, Drug smuggling in Jaipur
दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 1:06 PM IST

जयपुर.अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 455 प्रकरण दर्ज कर 586 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दो अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःसीकर @-3 डिग्री : लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी

पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी सौरभ सिंह और अतुल सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सीएसटी टीम के कार्मिक गणेश लाल को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में मीणावाला इलाके में मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर जयपुर में सप्लाई किया जा रहा है. सूचना पर सीएसटी टीम मौके पर पहुंची और करणी विहार थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंःभर्ती परीक्षाएं स्थगित और रद्द करने के बाद विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी विशाखापट्टनम जाकर सस्ती दरों में गांजा खरीद कर जयपुर में सप्लाई करते हैं. विशाखापट्टनम से अवैध मादक पदार्थ गांजा 3000 से 4000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीद कर लाते हैं और जयपुर में लाकर 10 हजार रुपए किलो तक बेचते हैं. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राइवेट बस और टैक्सियों के माध्यम से तस्करी कर जयपुर लाया जाता है. जयपुर शहर में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान से शहर में मादक पदार्थ गांजा नहीं मिलने के कारण गांजे की मांग ज्यादा बढ़ रही है.

पढ़ेंःधौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग का पीछा कर रही लौट रही पुलिस की क्यूआरटी टीम की गाड़ी पलटी, 4 कमांडो घायल

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा सस्ती दरों से खरीद कर जयपुर में 10 हजार रुपए किलो में विभिन्न स्थानों पर फुटकर विक्रेताओ को सप्लाई करते हैं. पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और खरीद के स्रोत के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details