जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को 293वीं बीपीसी (एलपी) की बैठक हुई. जिसमें 8 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि भविष्य में जोन द्वारा जारी किए जाने वाले धारा 90ए के आदेशों में केवल कृषि से अकृषि उपयोग करने का ही उल्लेख किया जाए.
इन प्रकरणों का भी हुआ अनुमोदन
- ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में आवासीय योजना केडिया प्रकाश एवेन्यू के मानचित्र
- ग्राम केश्यावाला तहसील सांगानेर में राधारानी विहार आवासीय योजना का मानचित्र
- ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में आवासीय योजना रुकमणी नगर के मानचित्र का अनुमोदन
- ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में 90ए के लिए पहुंच मार्ग
- म्यूचल हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की योजना इंजिनियर्स कॉलोनी के भूखंडों के पुनर्गठन
- ग्राम चौमूं तहसील चौमूं में वाणिज्यिक पेट्रोल पंप के एकल भूखंड लेआउट का अनुमोदन
- ग्राम टीलावाला तहसील सांगानेर में आवासीय एकल पट्टे प्रकरण में 1500 वर्ग मीटर से अधिक होने के कारण प्रकरण राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय