जयपुर.राजधानी में पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर हो रही ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. फरवरी महीने की शुरूआत के साथ ही अब तक पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी के 8 प्रकरण साइबर थाने में दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं जयपुर पुलिस आमजन से पेटीएम केवाईसी के नाम पर कोई ऐप डाउनलोड नहीं करने की अपील कर रही है.
बता दें कि साइबर ठगों द्वारा 10 लाख रुपए से अधिक की राशि ठगी गई है. साइबर ठग पीड़ित को पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर मैसेज या फोन करके प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने को कहते हैं. फिर साइबर ठग पीड़ित के मोबाइल में टीम व्यूवर या क्विक स्पॉट नामक दो एप डाउनलोड करवाते हैं.
फिर शातिर पीड़ित के मोबाइल में टीम व्यूअर या क्विक स्पॉट ऐप डाउनलोड करवाने के बाद पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस अपने हाथ में ले लेते हैं. उसके बाद बड़ी ही आसानी से पीड़ित के बैंक खाते से लाखों रुपए की राशि का ट्रांजेक्शन कर लिया जाता है.