जयपुर.आईपीएल के फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ राजस्थान एटीएस द्वारा जयपुर और श्रीगंगानगर जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एटीएस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजधानी जयपुर के करणी विहार, आदर्श नगर थाना क्षेत्रों में और श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में आईपीएल के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. जिस पर एटीएस टीम ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
एटीएस की सूचना पर जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने आईपीएल के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सुनील सेखानी, राहुल, रविंद्र, पवन, रूपेश, जितेंद्र और नारायण को गिरफ्तार किया. सटोरियों के पास से रुपए गिनने की मशीन, 3 लैपटॉप, दो कंप्यूटर, 32 मोबाइल फोन, करोड़ों के हिसाब किताब की डायरिया और 8 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई.