जयपुर.प्रदेश में बीते 12 घंटों में 78 नए कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12,772 पहुंच गया है. वहीं 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 294 पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सोमवार सुबह अजमेर से 4, अलवर से 9, भरतपुर से 2, दौसा से 1, श्रीगंगानगर से 5, जयपुर से 29, झुंझुनू से 18. कोटा से 2, नागौर से 1, सवाई माधोपुर से 5, टोंक से 1 और उदयपुर से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में उदयपुर और अन्य राज्य के एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई.