जयपुर. गृह विभाग के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए कांस्टेबल से अनुसंधान करवाने के आदेशों की सबसे पहले पालना करते हुए जयपुर जिला ग्रामीणों में तैनात 78 कांस्टेबल को अनुसंधान करने का अधिकार दिया गया है. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा द्वारा जिले में 139 कांस्टेबल को पुलिस मुख्यालय के आदेशों के बाद चयनित किया गया और फिर उन्हें अलग-अलग बैच में 4 सप्ताह का प्रशिक्षण कोर्स करवाया गया.
प्रशिक्षण कोर्स समाप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा में कांस्टेबल ने भाग लिया और 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 78 कांस्टेबल को उत्तीर्ण घोषित करते हुए उन्हें अनुसंधान करने की शक्तियां प्रदान की गई.
गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय ने 5 नवंबर 2019 को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को जिलों में तैनात कांस्टेबल को अनुसंधान की शक्तियां प्रदान करने के आदेश दिए थे. कांस्टेबल को अनुसंधान की शक्तियां प्रदान करने से पहले उन्हें प्रशिक्षण कोर्स और परीक्षा उत्तीर्ण करने समेत तमाम मापदंडों के अनुरूप परखने को कहा गया.