जयपुर. प्रदेश में कोरोना अपने पॉजिटिव आंकड़ो में शतक पर शतक लगा रहा है. बुधवार दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 144 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके अलावा प्रदेश में 2 मौत भी हुई. प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा प्रवासियों के पॉजिटिव आने से आंकड़े बढ़ते जा रहे है.
Corona Update: प्रदेश में 144 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 7680...अब तक 172 की मौत - ETV Bharat news
प्रदेश में बुधवार को 144 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7680 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट में 144 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें अब कोरोना वायरस झालावाड़ में पैर पसारने लगा है. जहां सबसे ज्यादा झालावाड़ में 64, कोटा में 18, नागौर में में 12, जयपुर में 15, झुंझुनू में 2, बीकानेर में 1, करौली में 1, जोधपुर में 13, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, करौली में 1 और सीकर में 7 नया पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है. वहीं जयपुर में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई.
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 7680 पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 172 हो गया है. अच्छी बात ये है कि 4341 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं जिसके बाद अब प्रदेश में 3167 कोरोना केस एक्टिव हैं. इसमें कुल पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 2038 पहुंच गई है.