राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 750 लीटर दूध और 396 लीटर गाय का घी सीज - दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन रोड

मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 8 जनवरी तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को खाद्य निरिक्षकों की टीमों ने अलग अलग प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इस दौरान 750 लीटर दूध और 396 लीटर गाय का घी सीज किया गया.

मैसर्स रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Latest hindi news of jaipur
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

By

Published : Jan 5, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर.जिला जयपुर प्रथम की टीम ने वीकेआई स्थित मैसर्स रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और मीट मसाला के सैम्पल लिए गए. रोड नंबर 6 गायत्री कांटा के पास स्थित मैंसर्स वर्क पेलेस इसेन्टीयल प्राइवेट लिमिटेड पर निरीक्षण के दौरान काफी मात्रा में बेस्ट बिफोर निकला हुआ खाद्य पदार्थ पाया गया. इसकी फर्म की एक ब्रांच भीलवाड़ा में भी होना बताया गया है.

यह फर्म ऑनलाइन विक्रय का कार्य भी करती है. हरियाणा प्योर देसी घी की खरीदने की कीमत 325 रुपये है. मौके पर इनके द्वारा पैक किया जा रहा राजमा का नमूना भी लिया गया. बेस्ट बिफोर निकले हुए माल को नष्ट करवाने एवं सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. बेस्ट बिफोर निकला हुआ खाद्य पदार्थ मिनरल वाटर, सोनपपड़ी, आईसिग सुगर, चॉकलेट ड्रेसिंग, स्पेनिश ओलिव खमन ढोकला और भोजन खाद्य पदार्थ आदि है. यहां से 750 लीटर देसी घी हरियाणा डेयरी और 396 लीटर गाय का घी सीज किया गया.

पढ़ें-बड़ा फैसला : सीएम की समीक्षा बैठक में हुआ फैसला....18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

जिला जयपुर द्वितीय की टीम ने दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन रोड पर मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स स्थित रुचि एग्रीकॉम इंडिया प्राईवेट लिमिटेड से दलिया के सैम्पल लिए. अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मकर संक्रांति पर्व पर उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए टीमों का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details