जयपुर.प्रदेश में 176 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7476 पहुंच गया है. वहीं अब तक 168 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह झालावाड़ से 12, नागौर से 7, राजसमंद से 11, उदयपुर से 24, जयपुर से 21, झुंझुनू से 5, बीकानेर से 5, कोटा से 10, भरतपुर से 2, पाली से 10 और धौलपुर से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 309, अलवर से 51, बांसवाड़ा से 85, बारां से 5. बाड़मेर से 91, भरतपुर से 143, भीलवाड़ा से 122, बीकानेर से 83, चितौड़गढ़ से 174, चूरू से 85, दौसा से 44, धौलपुर से 43, डूंगरपुर से 319, श्रीगंगानगर से 2, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1849, जैसलमेर से 68, जालौर से 154, झालावाड़ से 71, झुंझुनू से 96, जोधपुर से 1275, करौली से 10, कोटा से 396, नागौर से 398, पाली से 347, प्रतापगढ़ से 13, राजसमंद से 126, सवाई माधोपुर से 19, सीकर से 145, सिरोही से 139, टोंक से 159 और उदयपुर से 516 मामले अब तक देखने को मिले हैं.