राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gambling in Rajasthan: चकरी घुमा नंबर पर दाव लगा रहे 74 जुआरी गिरफ्तार

जयपुर में कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 74 जुआरियों (Gamblers arrested in Jaipur) को गिरफ्तार किया है. उनके पास डेढ़ लाख ने ज्यादा की नकदी और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

Gamblers arrested in Jaipur
कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई

By

Published : Apr 19, 2022, 10:53 AM IST

जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के 15 अलग-अलग (Gamblers arrested in Jaipur) थाना इलाकों से 74 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने सार्वजनिक स्थान पर चोरी छिपे कैसीनो की भांति जुआ का संचालन करने वाले और खेलने वाले जुआरियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी को काफी लंबे समय (Jaipur Commissionerate Special Team Action) से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास और अनेक सार्वजनिक स्थलों पर चोरी-छिपे कैसीनो की भांति रोलिंग चकरी चलाकर लोगों को नंबर पर दाव लगवा कर जुआ खेलाने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर देर रात सीएसटी की अनेक टीमों ने राजधानी के 15 अलग-अलग थाना इलाकों में दबिश कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें-पुलिस कमिश्नरेट ने जुआघर पर की छापेमारी, 35 लोगों को लिया हिरासत में

पुलिस को देख खिड़कियों से भाग निकले जुआरी:पुलिस ने राजधानी के मानसरोवर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, वीकेआई, मोती डूंगरी और सांगानेर सहित अन्य थाना इलाकों में अवैध रूप से चल रहे रोलिंग चकरी जुआ पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस टीम को देख मौके पर जुआरियों में अफरा तफरी मच गई और कई खिड़कियों से कूदकर बाहर भाग निकले. पुलिस ने मौके पर बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया और कुल 74 जुआरियों को दबोच लिया.

पुलिस ने मौके से जुआ खेलने के उपकरण, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अवैध रूप से जुआ का संचालन करने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है. वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. अवैध रूप से जुआ घर का संचालन करने वाले और जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details