जयपुर. पूरा देश आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम (73rd Republic Day is being celebrated with pomp in Rajasthan) से मना रहा है. गुलाबी नगरी जयपुर में भी गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में जोश है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर राजन विशाल ने झंडारोहण किया और जयपुर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कलेक्टर राजन विशाल ने कहा कि पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. लोकतंत्र को जीवंत और मजबूत करना हम सब लोगों की जिम्मेदारी है. लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी तो उस पर बनने वाली इमारत भी मजबूत होगी.
पढ़ें- Republic Day 2022: यहां कांग्रेस-बीजेपी ने निभाई पुरानी परंपरा, आमने-सामने फहराया तिरंगा...
जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि हर आदमी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तो समाज, प्रदेश और देश की नींव मजबूत होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर राजन विशाल ने सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना की अपील की. उन्होंने लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर राज्य की राजधानी है इसलिए यहां बाहर के जिलों से भी लोग आते हैं और वैक्सीन लगवाकर चले जाते हैं. जयपुर वैक्सीन की फर्स्ट डोज में सौ प्रतिशत और दूसरी में 80 फीसदी लक्ष्य पूरा कर चुका है. उन्होंने शेष रहे 20% लोगों से जल्द ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील की.
गहलोत ने शासन सचिवालय में किया झण्डारोहण:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, वरिष्ठ अधिकारी और सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. हालांकि, संक्रमण के चलते से ज्यादा बड़ा आयोजन नहीं किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण किया और कर्मचारी अधिकारियों से मुलाकात करते हुए रवाना हो गए.
भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह: भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जहां प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में जिले की 32 होनहार राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक सिंधु ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें रोलबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, शूटिंग बॉल, जुड़ो, बालीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में जिले के बालक बालिकाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया था.
पढ़ें- Republic Day Special: उदयपुर के इकबाल सक्का ने संविधान को 615 शायरियों में ढाला
झालावाड़ में गणतंत्र दिवस समारोह: गणतंत्र दिवस 2022 का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी बुधवार को झालावाड़ के श्री जीमेहमी पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. वहीं विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं विकास पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि की ओर से शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
अजमेर में गणतंत्र दिवस समारोह: अजमेर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में आयोजित हुआ. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से समारोह को सीमित ही रखा गया. राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने समारोह में झंडारोहण किया. इससे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय, अजमेर रेल मंडल, जिला कलेक्ट्रेट एसपी कार्यालय जिला परिषद सहित अन्य सरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ. पटेल स्टेडियम में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया. विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी समारोह में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री ओला ने राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.
बाल आयोग कार्यालय में गणतंत्र दिवस: बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने झंडारोहण किया. उन्होंने कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. अपने संदेश में संगीता बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश का बाल आयोग बच्चों के अधिकारों को लेकर काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोकतंत्र को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है, ऐसी परिस्थिति में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग लोकतंत्र को बनाए रखें.
भरतपुर में गणतंत्र दिवस समारोह: गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बुधवार सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद पुलिस बैण्ड की ओर से राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन कर 25 वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 लोगों को सम्मानित किया गया. पर्यटन मंत्री ने सभी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में विद्यार्थियों ने गायन एवं नृत्य प्रदर्शन किया. साथ ही विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया. समापन समारोह पर पुलिस बैण्ड की ओर से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया.
धौलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह: जिले भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय के आर ए सी परेड ग्राउंड पर राज्य मंत्री जाहिदा खान ने झंडारोहण किया. ध्वजारोहण के समय आरएसी के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. मंत्री जाहिदा ने परेड का निरीक्षण किया. अतिरिक्त कलेक्टर ने राज्यपाल का संदेश आमजन तक पढ़ कर सुनाया.
टोंक में गणतंत्र दिवस समारोह: जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय में समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण विभाग, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग(स्वतंत्र प्रभार), ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. मुख्य अतिथि की ओर से परेड के निरीक्षण के बाद राज्यपाल का संदेश पठन किया गया. समारोह के दौरान शहीदों की वीरांगनाओं को भी मंत्री ने शॉल ओढाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
अलवर में गणतंत्र दिवस समारोह: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ. इसमें जिलेभर से अधिकारी शामिल हुए. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम से छोटे बच्चों को दूर रखा गया. कार्यक्रम में भी सीमित लोगों को आमंत्रित किया गया था. सबसे पहले झंडारोहण हुआ, उसके बाद मंत्री टीकाराम जूली ने परेड की सलामी ली. इसमें पुलिस बैंड, एनसीसी, महिला पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग की तरफ से योजनाओं से जुड़ी हुई झांकी तैयार की गई. सबसे ज्यादा झांकी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयार की गई.
सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फ़ोर्स 83 बटालियन में समारोह: जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फ़ोर्स 83 बटालियन में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली और ध्वजारोहण किया. सभी अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रगान गाया. कमांडेंट ने जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.