राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थलों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, आमेर महल में अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण - Flag hoisting at Amer Mahal jaipur

जयपुर में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान जयपुर में स्थित पर्यटक स्थलों पर भी ध्वजारोहण किया गया. जिसमें आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल और अन्य स्थल शामिल रहे. इस अवसर पर सैलानियों का भी स्वागत किया गया और उन्हे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, 72nd Republic Day, आमेर महल में ध्वजारोहण
जयपुर के पर्यटक स्थलों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2021, 5:14 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

जयपुर के पर्यटक स्थलों पर मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

जयपुर के हवा महल में अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं जंतर मंतर में अधीक्षक मोहम्मद आरिफ खान ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैलानियों का भी स्वागत किया गया. पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई. नाहरगढ़ फोर्ट और अल्बर्ट हॉल में भी अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यटकों को भी मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

आमेर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया ध्वजारोहण

आमेर के तमाम सरकारी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस मनाया गया. आमेर तहसील, आमेर उपखंड कार्यालय, आमेर फोर्ट समेत थाना और पर्यटक स्थलों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. आमेर उपखंड मुख्यालय पर एच डी एम लक्ष्मीकांत कटारा ने ध्वजारोहण किया गया. एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया. एसडीओ ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री और मिठाई वितरित की. आमेर कोर्ट में आरजेएस मुनेश चंद यादव ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं आमेर की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. आमेर बार के अधिवक्ताओं ने बताया कि आमेंर में उपखंड कार्यालय खुलने से अब लोगों को सुविधाएं मिल पा रही है. पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए जयपुर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ते थे. आमेर पर्यटन के क्षेत्र में देश-दुनिया में प्रसिद्ध है.

पढ़ें-ग्रेटर नगर निगम में सौम्या गुर्जर और हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने फहराया तिरंगा

वन मुख्यालय पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया ध्वजारोहण

वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने ध्वजारोहण किया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर वन विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details