जयपुर. राजधानी जयपुर में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
जयपुर के हवा महल में अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं जंतर मंतर में अधीक्षक मोहम्मद आरिफ खान ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैलानियों का भी स्वागत किया गया. पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई. नाहरगढ़ फोर्ट और अल्बर्ट हॉल में भी अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यटकों को भी मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.
आमेर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया ध्वजारोहण
आमेर के तमाम सरकारी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस मनाया गया. आमेर तहसील, आमेर उपखंड कार्यालय, आमेर फोर्ट समेत थाना और पर्यटक स्थलों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. आमेर उपखंड मुख्यालय पर एच डी एम लक्ष्मीकांत कटारा ने ध्वजारोहण किया गया. एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.