राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने चलाई 54 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, करीब 72 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर - हिंदी न्यूज

विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को सरकार की ओर से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिसके चलते अभी तक 54 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा चुकी हैं.

railway news, rajasthan news, hindi news, jaipur news
रेलवे ने चलाई 54 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

By

Published : May 19, 2020, 8:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान में फंसे प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. रेलवे ने 54 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर अब तक करीब 72800 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है. साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को भी वापस लाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से आज तक करीब 54 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है. जिनके माध्यम से विभिन्न जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया है.

राजस्थान और हरियाणा में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम भी किया गया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकार की अनुशंसा के आधार पर संचालित की जा रही हैं. राज्य सरकार द्वारा ही श्रमिकों को चिन्हित कर ट्रेनों में बैठाने का काम किया जा रहा है. इसमें सामान्य यात्रियों की बुकिंग नहीं की जा रही है. इसी प्रकार राजस्थान के भी कई श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे, उनको भी अपने घर पहुंचाया गया है.

पढ़ें-बीकानेरः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की कम नहीं हो रहीं दिक्कतें, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

बता दें कि करीब 30,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को विभिन्न राज्यों से ट्रेनों के माध्यम से लाया गया है. दूसरे राज्यों में फंसे इन मजदूरों को 26 ट्रेनों द्वारा राजस्थान में लाया गया है. यह श्रमिक स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकार की डिमांड के अनुसार आगे भी संचालित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details