जयपुर. राजधानी के जामडोली विमंदित परिसर में आज 70 वां वन महोत्सव मनाया गया. जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने पौधारोपण कर महोत्सव का शुभारंभ किया. साथ ही बच्चों ने भी पौधारोपण कर फॉरेस्ट बचाने का संदेश दिया. इस दौरान वन मंत्री सुखराम विश्नोई, मास्टर भंवरलाल मेघवाल और विधायक रफीक खान मौजूद रहे.
प्रदेश में केवल 9 फीसदी वन क्षेत्र ही बचे हैं. ऐसे में राजस्थान के लिए यह बड़ी विकट स्थिति बन गई है. यदि समय रहते हुए जगंल को नहीं बचाया तो आने वाले दिनों में और भी स्थिति दिक्कत हो सकती है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कहा कि पौधों को अपने बच्चों की तरह बड़ा करें. हमारे पूर्वज भी पेड़ों के महत्व को समझते थे. हालांकि इस बार बारिश अच्छी हुई है. उनका यह भी कहना था, कि बारिश बचाना भी बेहद जरूरी है. आदिवासी इलाकों में वन ही लोगों की जिंदगी है.
पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल