जयपुर. राजस्थान में कोरोना के एक बार फिर गुरुवार को रिकॉर्ड मरीज देखने को मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार सुबह 705 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 85 हजार 379 हो गया है.
प्रदेश में बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक 1088 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. गुरुवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस एक बार फिर राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अजमेर से 37, अलवर से 56, बांसवाड़ा से 4, बारां से 23, बाड़मेर से 22, भरतपुर से 6, भीलवाड़ा से 17, बीकानेर से 38, बूंदी से 23, चित्तौड़गढ़ से 34, चूरू से 7, डूंगरपुर से 40, श्रीगंगानगर से 6, जयपुर से 112, जैसलमेर से 1, झालावाड़ से 44, जोधपुर से 89, कोटा से 35, पाली से 34, सीकर से 24, टोंक से 26 और उदयपुर से 27 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. साथ ही सवाई माधोपुर में 1, उदयपुर में 1, अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 1, श्रीगंगानगर 1 और जयपुर में 1 संक्रमित की मौत हुई है.