जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस राजस्थान लाया जा रहा है. वर्तमान में वंदे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को 4 फ्लाइट और 4 चार्टर विमान से 704 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे.
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही चिकित्सकों की टीम की ओर से मेडिकल चेकअप भी किया गया. वहीं, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया.
गृह जिलों में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बताया कि, विदेशों से आने वाले प्रवासियों को उनके गृह जिलों में संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. वहीं जयपुर में पेड संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए 40 होटल चिन्हित किए हुए हैं. इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारंटाइन की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए जयपुर के आसपास के जिलों में सीकर, दौसा, झुंझुनू, चुरु और नागोर में भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया है.
प्रदेश लौटे 10 हजार से प्रवासी
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल ने बताया कि, अब तक से वंदे भारत मिशन के तहत 67 फ्लाइट से 10,300 प्रवासी राजस्थानी को जयपुर लाया जा चुका है. अग्रवाल ने बताया कि, वन्दे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है. आने वाले दिनों में और प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे. सभी राजस्थानियों को उनके गृह जिलों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही लगातार अधिकारियों भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.