जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 70 हजार 919 व्यक्तियों का चालान काट कर 1 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है. इसको लेकर महानिदेशक पुलिस अपराध भगवान लाल सोनी ने अहम आंकड़ों के साथ जानकारी दी है.
महानिदेशक पुलिस अपराध बीएल सोनी के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के 38082 चालान, बिना मास्क पहने लोगों सामान बेचने वाले 5135 दुकानदारों, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 267, पान-गुटखा तंबाकू बेचने वाले 216 व्यक्तियों के और 26201 व्यक्तियों को निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने वाले व्यक्तियों के चालान किये गये है. निषेधाज्ञा और क्वॉरेंटाइन मापदंडों का उल्लंघन करने पर 6912 व्यक्तियों के विरुद्ध 2412 एफआइआर दर्जकर अब तक 5 हजार 234 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 1983 के विरुद्ध चालान पेश किये जा चुके है.
वहीं निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत चालान कर 4 लाख 26 हजार 546 वाहनों के चालान किया गया और 1 लाख 41 हजार वाहनों को जब्त कर 7 करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. राजस्थान में 18 हजार 500 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.