राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : अब तक 70 फ़ीसदी को लग चुकी वैक्सीन, केंद्र से पर्याप्त मात्रा में हो रही सप्लाई - Rajasthan Health Director Dr KK Sharma

राजस्थान में 16 जनवरी को देश के साथ-साथ प्रदेश भर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया था. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 70 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र की ओर से अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्राप्त हो रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा

By

Published : Oct 5, 2021, 4:55 PM IST

जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक राहत भरी खबर है. वैक्सीनेशन का 70 फ़ीसदी लक्ष्य हुआ पूरा कर लिया गया है. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 70 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. हर दिन तकरीबन एक से दो लाख लोगों को प्रदेश में वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रदेश में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 16 जनवरी को देश के साथ-साथ प्रदेश भर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया था.

पढ़ें कोटा पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, बदमाश भी गिरफ्तार

चिकित्सा विभाग की ओर से राजस्थान में करीब 5 करोड़ 14 लाख ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं और जिनको वैक्सीन लगनी है. मौजूदा समय तकरीबन प्रदेश में 70 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र की ओर से अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्राप्त हो रही है. जल्द ही पहली डोज का शत प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त कर लेंगे.मौजूदा समय की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 40710506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 16059460 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.

हर सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन

हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा का कहना है कि राजस्थान में वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम शानदार तरीके से चिकित्सा विभाग की ओर से चलाया जा रहा है.अब हर सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से डोर टू डोर वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है जिसमें दिव्यांग लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details