राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित, एएसआई मोहन सिंह का संक्रमण से मौत - कोरोना वायरस से एएसआई की मौत

पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को कोरोना वायरस के 7 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. वहीं, अब तक पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों समेत 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. कोरोना के चलते राजधानी के करणी विहार थाने में तैनात एएसआई मोहन सिंह का गुरुवार शाम देहांत हो गया.

जयपुर समाचार, jaipur news
पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

By

Published : Sep 10, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पुलिस मुख्यालय में भी अधिकारी, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए आला अधिकारी द्वारा सभी को गाइडलाइन की पालना करने और विशेष सावधानी बरतनी के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के जिस भी विभाग में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहा है. उस विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उस कार्यालय को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. दरअसल, गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में कोरोना के 7 नए संक्रमित केस सामने आए हैं.

पढ़ें-जेके लोन अस्पताल ने ढूंढा दुर्लभ बीमारी का इलाज, मयोजाइम तकनीक से शुरू हुआ उपचार

वहीं, अब तक पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों समेत 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही 100 से भी अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय से एकत्रित किए गए हैं.

साथ ही जिस भी विभाग में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. उन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बाहरी व्यक्तियों को भी पुलिस मुख्यालय में टेंपरेचर जांचने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.

एएसआई मोहन सिंह का संक्रमण से मौत

करणी विहार थाने में तैनात एएसआई मोहन सिंह का देहांत

कोरोना के चलते राजधानी के करणी विहार थाने में तैनात एएसआई मोहन सिंह का गुरुवार शाम देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि एएसआई मोहन सिंह अस्वस्थ्य होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां पर उनका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके चलते उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला गया और गुरुवार शाम उनका निधन हो गया.

बता दें कि एएसआई मोहन सिंह 58 वर्ष के थे और उनकी कोरोना के चलते मौत हो जाने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. इस दौरान जो भी पुलिसकर्मी हाल ही में एएसआई मोहन सिंह के संपर्क में आए थे, उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है. वहीं, जो उम्रदराज पुलिसकर्मी थानों में तैनात हैं, उन्हें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details