जयपुर.राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पुलिस मुख्यालय में भी अधिकारी, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए आला अधिकारी द्वारा सभी को गाइडलाइन की पालना करने और विशेष सावधानी बरतनी के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के जिस भी विभाग में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहा है. उस विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उस कार्यालय को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. दरअसल, गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में कोरोना के 7 नए संक्रमित केस सामने आए हैं.
पढ़ें-जेके लोन अस्पताल ने ढूंढा दुर्लभ बीमारी का इलाज, मयोजाइम तकनीक से शुरू हुआ उपचार
वहीं, अब तक पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों समेत 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही 100 से भी अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय से एकत्रित किए गए हैं.