राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक विस्थापित परिवार के 7 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता - जयपुर जिला कलेक्ट्रेट

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार का दिन पाक विस्थापितों के लिए खुशियां लेकर आया. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पाक विस्थापित परिवारों के 7 लोगों को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र लेते समय सभी लोगों के चेहरे पर भारतीय बनने की खुशी साफ झलक रही थी.

Indian citizenship,  etv bharat hindi news
7 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता

By

Published : Jul 30, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 10:42 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार का दिन पाक विस्थापितों के लिए खुशियां लेकर आया. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पाक विस्थापित परिवारों के 7 लोगों को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र लेते समय सभी लोगों के चेहरे पर भारतीय बनने की खुशी साफ झलक रही थी.

नेहरा ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बने और भारत के विकास में अपना योगदान दें. जिला कलेक्टर नेहरा ने कल्याण, रोशन कुमार, सुगना देवी, अनीता देवी, सबरीन, सिकंदर कुमार एवं मोहिनी को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया.

7 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता

प्रमाण पत्र लेने के बाद भारतीय नागरिक बने सिकंदर कुमार ने कहा कि वे पाकिस्तान के निवासी थे, लेकिन परिवार और रिश्तेदार जयपुर में होने के कारण 20 साल पहले ही आकर बस गए. यहां आकर रोजगार भी करने लगे, लेकिन भारतीय नागरिक नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब वे भारतीय नागरिक बन चुके हैं और अब सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. सिकंदर ने कहा कि भारतीय नागरिक बनने पर उन्हें गर्व है. इसी तरह सिलाई का काम करने वाली उनकी बहन अनीता ने बताया कि भारतीय नागरिक बनने के बाद वह अब खुद का घर भी ले सकेंगे. भारतीय नागरिक नहीं होने के कारण वे घर भी नहीं ले पा रहे थे.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट: एयर ट्रैफिक कंट्रोल इंचार्ज और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का हुआ तबादला

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि भारतीय नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं और ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. लंबित आवेदनों पर भी तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही शेष लोगों को भी भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा और पाक नागरिकों नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी.

Last Updated : Jul 30, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details