जयपुर. प्रदेश में जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को 7वें विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बांटे गए. इसके तहत कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी. भारतीय नागरिकता पाकर पाक विस्थापितों के चेहरे खिल उठे. साथ ही इनमें तीन दंपती भी शामिल हैं. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का क्रम लगातार जारी है.
3 दंपतियों सहित 7 पाक स्थापित को मिली भारतीय नागरिकता इससे पहले भी कई पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी जा चुकी है. गुरुवार को पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई है. उनमें जवाहर राम, सोनारी माई अर्जन सिंह, गोजर माई, गोरधन दास, गणेश चंद्र और बसन माई शामिल हैं. कलेक्टर अमित सिंह नेहरा ने अपने चेंबर में पाक विस्थापित प्रमाणपत्र दिए. वहीं, भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र पाकर पाक विस्थापितों के चेहरे खिल उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वे लोग अपने खुशी का इजहार किए.
जानकारी अनुसार पाक विस्थापित भारतीय नागरिकता का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और भारतीय नागरिकता नहीं मिलने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जवाहर राम और सोनारी माई, रगोरधनदास, गोजर माई और गणेश चंद्र और बसन माई दंपती हैं. उन्होंने कहा कि वहां का माहौल भी ठीक नहीं था. इसलिए उन्होंने भारत आने का फैसला किया.
पढ़ें:मेरी बुआ का कोई बेटा बेरोजगार नहीं और न ही कोई उपचुनाव में उतर रहा : डोटासरा
इन पाक विस्थापितों को पुराने भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता दी गई है. कलेक्टर नेहरा ने बताया कि यह काफी लंबे समय से भारतीय नागरिकता पाने का प्रयास कर रहे थे. लंबे इंतजार के बाद उनका सपना साकार हुआ है. यह सभी लोग भारतीय नागरिकता पाकर खुश हैं. नेहरा ने कहा कि नागरिकता देने की जितने भी प्रकरण लंबित चल रहे हैं. उनके निपटारे का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जो भी परेशानी उसमें आ रही है, उसका भी समाधान किया जाएगा.