जयपुर. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 7 जनसंपर्क सेवा के अधिकारियों के तबादला और पदस्थापन आदेश जारी करने के साथ ही कुछ जनसंपर्क अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
विभाग के आयुक्त और पदेन विशिष्ट सचिव महेन्द्र सोनी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जनसंपर्क अधिकारी अमन दीप को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में सहायक निदेशक, युवराज श्रीमाल को वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, नवीन कुमार आनंदकर को सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहायक जनसंपर्क कार्यालय ब्यावर, रविन्द्र कुमार वैष्णव को सहायक निदेशक जनसंपर्क कार्यालय भीलवाड़ा लगाया है.