राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 24 घंटे में ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा, 7 लाख के आभूषण बरामद - चोरी की वारदात का खुलासा

राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के मामले में 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 7 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद किए. सोने के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी वीरवति उर्फ केरला को गिरफ्तार किया है.

7 lakh stolen jewelery recovered in 24 hours, stolen jewelery recovered, jaipur news, crime news, crime in jaipur, चोरी की वारदात का खुलासा, 7 लाख के आभूषण बरामद
7 लाख के आभूषण बरामद

By

Published : Feb 5, 2021, 7:05 AM IST

जयपुर.डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह ओवरसीज बैंक में लॉकर में अपने बेटी की शादी के लिए खरीदे गए जेवरात लेकर ई-रिक्शा में बैठकर गई थी. रास्ते में ई-रिक्शा में सवार एक अज्ञात महिला ने बड़े शातिराना तरीके से बैग में रखे आभूषण चोरी कर लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

7 लाख के आभूषण बरामद

एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी महिला की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केवल 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें:सवाई माधोपुर: कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या

पुलिस ने संदिग्ध महिला को डिटेन कर जांच पड़ताल की तो महिला के कब्जे से चोरी किए गए 7 लाख रुपए के आभूषण बरामद हो गए. पूरी कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और प्रदीप की विशेष भूमिका रही है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

चेन लूट की वारदात का 8 घंटे में खुलासा

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वृद्ध महिला से चेन लूट की वारदात का केवल 8 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए चेन लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गलता गेट के बास बदनपुरा निवासी कामरान खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक गोविंद नगर में एक मकान के बाहर वृद्ध महिला सीता देवी अपने घर का काम कर रही थी.

यह भी पढ़ें:जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बदमाश ने वृद्ध महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली और फरार हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की. ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चेन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details