जयपुर.डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह ओवरसीज बैंक में लॉकर में अपने बेटी की शादी के लिए खरीदे गए जेवरात लेकर ई-रिक्शा में बैठकर गई थी. रास्ते में ई-रिक्शा में सवार एक अज्ञात महिला ने बड़े शातिराना तरीके से बैग में रखे आभूषण चोरी कर लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.
एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी महिला की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केवल 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें:सवाई माधोपुर: कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या
पुलिस ने संदिग्ध महिला को डिटेन कर जांच पड़ताल की तो महिला के कब्जे से चोरी किए गए 7 लाख रुपए के आभूषण बरामद हो गए. पूरी कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और प्रदीप की विशेष भूमिका रही है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.