जयपुर.देश भर में कोरोना काल के बीच 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से ही डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है. एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 13 शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. लेकिन 15 जुलाई के दिन तक भी यात्री भार कम होने के कारण लगातार फ्लाइटों का संचालन रद्द करना पड़ रहा है. बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से 23 फ्लाइट शेड्यूल्ड थी. लेकिन यात्री भार में कमी के कारण 7 फ्लाइटों का संचालन रद्द किया गया. केवल 16 फ्लाइटों का ही संचालन हो पाया.
बता दें कि 25 मई से अब तक किसी भी दिन जयपुर एयरपोर्ट से 16 फ्लाइटों से अधिक संचालित नहीं हो पाई हैं. बुधवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से केवल 16 फ्लाइटें संचालित हुई और 7 फ्लाइटों के संचालन को रद्द किया गया. जिसमें सबसे अधिक फ्लाइटें स्पाइसजेट एयरलाइंस की हैं. स्पाइसजेट ने बुधवार 15 जुलाई को 4 फ्लाइटों का संचालन रद्द किया है. वहीं एयर एशिया की 2 फ्लाइटें रद्द हुई. जबकि एयर इंडिया ने 1 फ्लाइट का संचालन रद्द किया.