जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कैद हैं. इस बीच सोमवार को राजधानी जयपुर के एक घर के अंदर करीब सात फीट लंबा ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक घुसने से हड़कंप मच गया.
बता दें कि यह सांप कार के इंजन में घुसा था. कई दिनों से बंद पड़े गैरेज को साफ करने के लिए जैसे ही मकान मालिक गए तो सामने सांप दिखा. जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी कॉलोनी वहां जमा हा गई. बाद में स्नेक कैचर्स को बुलाया गया. जिन्होनें करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक नामक दुर्लभ प्रजाति के सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ेंः होटल और पर्यटन पर CORONA की मार...50 हजार होटल कर्मचारियों पर आर्थिक संकट
दरअसल, शहर के जेएलएन रोड पर स्थित लाल बहादुर नगर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर संजीव माथुर के साथ यह वाकया हुआ. माथुर कई दिनों से परिवार के साथ घर पर ही लॉकडाउन के नियमों की पालना कर रहे थे. इस बीच रविवार को लॉकडाउन 4 में कुछ सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी तो वे गैरेज में खड़ी कार की सफाई करने जा पहुंचे. इस दौरान उनकी नजर एक भूरे रंग के ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक पर पड़ी जो कार के इंजन में घुसा हुआ था. जिसके बाद स्नेक कैचर्स द्वारा उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें-बीकानेरः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की कम नहीं हो रहीं दिक्कतें, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान
बता दें कि गर्मी के चलते बिलों में रहने वाले जहरीले जानवर भी बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में जंगली जानवरों से लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है. इससे पहले भी आमेर इलाके के एक घर में सांप घुसने का मामला सामने आया था.