राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

69वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप भुवनेश्वर में, प्रदेश की पुरूष और महिला टीम घोषित - Volleyball Championship Bhubaneshwar

भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की महिला और पुरुष की टीम की घोषणा कर दी गई है. टूर्नामेंट का आयोजन KIIT यूनिवर्सिटी भुनेश्वर उड़ीसा में होगा. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए राजस्थान की टीम जयपुर से रवाना हो गई.

69th Senior National Volleyball Championship, Volleyball Championship Bhubaneshwar, Volleyball Championship Jaipur Team
सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Mar 2, 2021, 8:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान वॉलीबाल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि 65वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 13 से 16 फरवरी 2021 वल्लभनगर, उदयपुर में आयोजित हुई थी. जहां से चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण राजस्थान वॉलीबॉल संघ और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में RVA वालीबॉल अकादमी सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर राजस्थान की दोनों वर्गों की टीमों का चयन RVA की चयन समिति की ओर से किया गया.

पुरुष टीम-सुरेश खोईवाल-कप्तान, कमलेश खटीक, सोनू कुमार, दिलीप दास, संदीप, सुनील, अजय कुमार, जावेद खान, मनेश, मनप्रीत, विनोद पारीक, विकास, कोच- रामप्रसाद टेलर, शैलेश कुमार मैनेजर - महावीर प्रसाद.

पढ़ें- गुलाबी नगरी की खूबसूरती बिगाड़ रहा अतिक्रमण, परकोटे की दीवार को संरक्षण और संवर्धन की दरकार

महिला वर्ग- सरोज पिपलोदा-कप्तान, अनिता नेहरा, गुंजन, साधना, गीता दिव्या वर्मा, संतोष, लक्ष्मी रिणवा, सुमन, कल्पना, स्मृति चौधरी, स्मृति खटीक, कोच-प्रभुलाल जाट, रेणु पारीक, मैनेजर - रेनु

वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने महिला और पुरुष वर्ग की टीम जयपुर से रवाना हुई. इस मौके पर राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी और महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details