राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 694 नए केस, कुल आंकड़ा 63324...अबतक 897 की मौत - राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 694 केस दर्ज हुए हैं. वहीं मौत का कुल आंकड़ा 897 पर पहुंच गया है. साथ ही अब तक 19 लाख 30 हजार 842 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.

Rajasthan Corona Update, जयपुर न्यूज
694 नए कोरोना केस

By

Published : Aug 18, 2020, 11:47 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मंगलवार को 694 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 897 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

694 नए कोरोना केस

मंगलवार की सुबह सबसे अधिक केस जयपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा और कोटा से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भरतपुर से 69, भीलवाड़ा से 148, चित्तौड़गढ़ 75, धौलपुर 106, जयपुर से 122, झालावाड़ से 23, जोधपुर से 61, कोटा से 90 मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल 63 हजार 324 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. साथ ही उदयपुर में 1, अजमेर में 1, बाड़मेर में 2, बीकानेर में 3 और जयपुर में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें.LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले, 876 मौतें

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 19 लाख 30 हजार 842 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 18 लाख 65 हजार 936 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1582 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 47 हजार 965 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 47255 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

14 हजार 462 एक्टिव केस

यह भी पढ़ें.हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत

वहीं अब तक प्रदेश में 897 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक राजस्थान में 14 हजार 462 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9034 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details