राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Thermal Power Station का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कोयला आधारित इकाइयों से 6870 मेगावाट विद्युत उत्पादन - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के तापीय विद्युत गृहों (Rajasthan Thermal Power Station) ने अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कोयला आधारित क्षमता (Coal Based Units in Rajasthan) में से 6870 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है. राजस्थान राज्य के तापीय विद्युत गृहों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आज 23 दिसंबर को कोयला आधारित विद्युत गृहों की कुल स्थापित क्षमता 7580 मेगावाट में से 6870 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है.

Rajasthan Thermal Power Station
Rajasthan Thermal Power Station

By

Published : Dec 24, 2021, 7:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य के तापीय विद्युत गृहों (Rajasthan Thermal Power Station) ने अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कोयला आधारित क्षमता (Coal Based Units in Rajasthan) में से 6870 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है. राजस्थान राज्य के तापीय विद्युत गृहों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आज 23 दिसंबर को कोयला आधारित विद्युत गृहों की कुल स्थापित क्षमता 7580 मेगावाट में से 6870 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है.

3 इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद :वर्तमान में विद्युत उत्पादन निगम के विभिन्न विद्युत गृहों की केवल 3 इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद है. इनमें से सूरतगढ़ की एक 250 मेगावाट, छबड़ा की 250 मेगावाट एवं कोटा तापीय विद्युत गृह की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई बंद है. इनमें से कोटा की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई से विद्युत उत्पादन शुक्रवार तक चालू होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

कठिन प्रयास और लगातार मेहनत का परिणाम :सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा ने विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए है कहा कि यह उनके कठिन प्रयास और लगातार मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्युत गृहों की इकाइयों से अनवरत विद्युत उत्पादन कर राज्य को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में योगदान दें.

यह भी पढ़ें - NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details