जयपुर.राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदेश से कोरोना के 687 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 875 हो गया. प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 60,666 हो गई है. रविवार सुबह सबसे अधिक केस जयपुर और जोधपुर से देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 47, अलवर से 27, बाड़मेर से 28, भरतपुर से 31, भीलवाड़ा से 20, बीकानेर से 49, बूंदी से 15, चित्तौड़गढ़ 28, श्रीगंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 66, जैसलमेर से 2, जालोर से 2, झालावाड़ से 18, झुंझुनू से 20, जोधपुर से 57, करौली से 3, कोटा से 48, नागौर से 24, पाली से 27, सवाई माधोपुर से 21, सीकर से 39, टोंक से 28 और उदयपुर से 38 केस सामने आए हैं.