जयपुर. 'नो मास्क नो एन्ट्री' जन आन्दोलन के अन्तर्गत जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जयपुर शहर के विभिन्न ब्लाॅक्स में कोरोना जागरूकता के कार्यक्रम दिन-प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रमों की सूची भी तैयार की गई है. सरकारी विद्यालयों की 68 टीमों ने गुरुवार को हजारों लोगों को लोक गायन सहित अन्य तरीकों से कोरोना के प्रति जागरूक किया. जयपुर पश्चिम ब्लाक के राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों ने कोरोना जागरूकता गायन से अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया.
झोटवाड़ा ब्लाॅक राजकीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन जागरूकता आन्दोलन के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा 'नो मास्क नो एन्ट्री' की पहल को आमजन तक पहुंचाने के लिए गतिविधियां आयोजित की गई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में लोक कलाकारों ने कोविड-19 से बचाव का संदेश दिया गया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुरा द्वारा स्थानीय लोक कलाकारों के माध्यम से कोरोना से बचाव के तरीकों की समझाइश की गई.
जयपुर ग्रेटर के वार्ड नम्बर 3, 4 व 5 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ऑटो की सहायता से लोकगीत एवं जिगंल द्वारा कोविड जन जागरण संदेश दिया और कोविड के खतरे के बारे में जानकारी दी. यह भी बताया कि बचाव ही इसका उपचार है. इसी प्रकार शहीद हिम्मत सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा स्कीम द्वारा वार्ड नम्बर 1 और 2 में हाथ धोने का सही तरीका, सैनिटाइजर का सही उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग की सही पालना के संबंध में लोगों जागरूक किया गया. नोडल राजकीय उमावि श्योपुर द्वारा सांगानेर गौशाला चैराहा के आस-पास के बाजार में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत हांथ धोने का महत्व व उसके सही तरीके को समझाया गया.
यह भी पढ़ें-कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी आर्थिक भत्ता...जानें पूरी जानकारी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा ने जनजागरण रैली निकाली एवं स्थानीय भाषा में जिगंल द्वारा लोगों को बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा सांगानेर ब्लांक में भी लोक कलाकारों द्वारा और विद्यालयों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से टीम बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया. लोक गायन एवं गीतों के माध्यम से कोरोना जागरूकता के बारे में बताया गया. इस तरह जयपुर शहर के अलग इलकों में विभिन्न विद्यालयों की 68 टीमों ने हजारों लोगों को जागरूक किया गया.