जयपुर.प्रदेश में गुरुवार को 66वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया गया. जिसका उद्घाटन वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने किया. यह 66वां वन्यजीव सप्ताह 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा. वहीं वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक स्तर की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान विद्यार्थियों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन एक्टिविटीज भी रखी गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने कहा कि वन्यजीवों को गोद लेने की जो योजना शुरू की गई है वह काफी महत्वपूर्ण है.
केवल सरकार ही सब कुछ नहीं कर पाएगी बल्कि इसमें आमजन की सहभागिता भी काफी महत्वपूर्ण है. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने कहा कि वन्यजीव सप्ताह मनाने का उद्देश्य लोगों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता और वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग कई सालों से वन्यजीव सप्ताह मनाते आ रहा है.