जयपुर. शहर के अपेक्स यूनिवर्सिटी ग्राउंड रीको एरिया में 66 वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरू हुई है, जहां विभिन्न राज्यों से आई पुरुष और महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 31 मार्च से हुई है, जहां प्ले मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा.
बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत बता दें कि राजस्थान स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित हो रही इस बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 22 टीमें और महिला वर्ग की 19 टीमें भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता को लेकर आयोजक सचिव डॉक्टर राजपाल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और यह पहली बार जयपुर मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
इस मौके पर राजपाल शर्मा ने यह भी कहा कि बॉल बैडमिंटन काफी पुराना खेल है, लेकिन प्रदेश में काफी कम खिलाड़ी अभी तक इस खेल से जुड़े हुए हैं तो ऐसे में हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक इस खेल को पहुंचाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बॉल बैडमिंटन की शुरुआत तमिलनाडु के तंजौर जिले से हुई थी. जिसके बाग 1856 से यह खेल खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप
ऐसे में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस खेल को लेकर आयोजित की जा चुकी है और यही नहीं बॉल बैडमिंटन खेल से जुड़े खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड तक मिल चुका है. इसके साथ ही आयोजकों ने यह भी बताया कि राजस्थान की बात की जाए तो यहां 33 में से करीब 22 जिलों में अब यह खेल खेला जा रहा है और जल्द ही इसे एक नई ऊंचाइयों तक ले कर जाना हमारा लक्ष्य है.